यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 0141-2222225, 98285-02666

Monday, 14 May 2012

विचार-श्रंखला : 2

अज्ञानता और विचारहीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े  कारण हैं!-जोन टिलोटसन

श्रष्टि के अनेक नियमों में से एक यह भी है कि जैसी हम आशंका करते हैं, वैसा हो गुजरता है!

अगर आप इन्द्रधनुष चाहते हैं तो आपको वर्षा का सामना तो करना ही होगा!-डॉली पार्टल

अपने मस्तिष्क को उच्च विचारों और आदर्शों से भर लो, उन्हीं से महान कार्यों का जन्म होगा!-स्वामी विवेकानंद

हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं, तो उसे साकार भी कर सकते हैं!-नेपोलियन

किसी भी कार्य को खूब सूरती से करने के लिए, हमें उसे स्वयं करना चाहिए!-नेपोलियन

हमारे जीवन का अंत उस दिन से होना शुरू हो जाता है, जिस दिन से हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं, जो (हमारे लिए) मायने रखती हैं!-मार्टिन लूथर किंग, जूनियर

सब्र जिन्दगी के मकसद का दरवाजा खोलता है, क्योंकि सिवाय सब्र के उस दरवाजे की कोई कुंजी नहीं है!-शेख शादी

जिसने ईमानदारी खो दी, उसके पास खोने के लिए और कुछ नहीं बचता!-जोन लाइडी

आशा और आत्मविश्वास से हमारी भीतरी शक्तियां जागृत होती हैं! इससे ही कार्यक्षमता दो से तीन गुना तक बढ़ जाती है!-स्वेट मार्डेन

नियमों का विधान मनुष्य के लिए किया गया है, मनुष्य का निर्माण नियमों के लिए नहीं हुआ है।-स्वामी रामतीर्थ

किसी चीज की लालसा करने से पूर्व देख लें कि जिसके पास वह चीज है, पहले से है, वे उस चीज से कितने सुखी हैं।-फ्रेंकोइस डे

नीति के विरुद्ध कोई काम करने का फल अपने तक ही नहीं रहता, दूसरों पर उसका और भी बुरा असर पड़ता है।-प्रेमचंद

इरादे आपको भविष्य में धकेलते हैं, परन्तु आनंद हमेशा वर्तमान में है।-श्री श्री रविशंकर

मूर्ख व्यक्ति की सम्रद्धता से समझदार व्यक्ति का दुर्भाग्य कहीं अधिक अच्छा होता है।-एपिक्यूरस

उससे शादी न करें जिसके साथ आप जी सकते हैं, बल्कि उससे करें, जिसके बगैर आप जी नहीं सकते।-जेम्स डोबसन

संगीत के धारे में इंसान ऐसा बह जाता है कि खुद पर नियंत्रण ही नहीं रह पाता है।-राजकुमार केसवानी फिल्म समीक्षक

‘एक सफल विवाह से प्यारा दोस्ताना और अच्छा रिश्ता और कोई नहीं हो सकता..’ मार्टिन लूथर की यह बात सोलह आने सही है। किंतु आधुनिक जीवन में सफल विवाह के कुछ सबसे बड़े शत्रु उभरकर सामने आए हैं और उनमें से प्रमुख है—ईगो, दंभ और घमंड। इन तीनों शब्दों के अर्थो में कुछ भेद जरूर है, पर इनकी आत्मा एक है। इनका वार एक सा है, प्रहार एक सा है और इनका असर भी एक सा है। जब तक ये तीनों ज़िन्दगी हैं, सफल विवाह दम तोड़ता नज़र आता है। हम अपनी ईगो के चलते विवाह जैसे खूबसूरत रिश्ते की बलि चढ़ाने में भी नहीं हिचकिचाते। इसके विपरीत अगर ईगो को ही बलि की वेदी पर चढ़ा दिया जाए तो विवाह जैसा संबंध हमारे जीवन में नई रोशनी भर सकता है। ईगो को टक्कर देने के लिए हमारे पास कुछ हथियार हैं और वे हथियार हैं, प्यार और त्याग.. क्योंकि अगर प्यार है तो त्याग है, और त्याग है तो रिश्ता टूट ही नहीं सकता। बल्कि वह अच्छे से फले फूलेगा और मिठासभरा होगा। जहां दंभ है, वहां प्यार नहीं रह सकता, वहां हम एक-दूसरे के साथ नहीं, एक दूसरे से मिलकर नहीं, बल्कि एक दूसरे से अलग होकर जी रहे होते हैं।-माधवी शर्मा गुलेरी, लेखिका।

विवाह किसी भी अफेयर से बड़ा संबंध होता है। हम किसी छोटे-बड़े कारण के चलते अफेयर को ब्रेकअप में बदल सकते हैं, लेकिन उन्हीं कारणों के चलते विवाह को तलाक में बदलने से पहले कई बार सोचते हैं। हर इंसान अपने संबंध को बचाने के लिए जी-जान लगाता है और समय के साथ विवाहित पुरुष-स्त्री जानने लगते हैं कि संबंध इतना कमजोर नहीं होता, जो छोटे छोटे झगड़ों की भेंट चढ़ जाए, लेकिन यह समझने के लिए सहनशीलता चाहिए और वह आती है विवाह के बाद ही।-माधवी शर्मा गुलेरी, लेखिका।

कुछ ऐसा ही प्रेम-संबंध इमरोज ने अमृता प्रीतम के लिए महसूस किया। वह अपने संस्मरण में कहते हैं, ‘कोई भी रिश्ता बांधने से नहीं बंधता। प्रेम का मतलब होता है एक-दूसरे को पूरी तरह जानना, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करना और एक-दूसरे के लिए फना होने का जज्बा रखना। अमृता और मेरे बीच यही रिश्ता रहा। पूरे 41 बरस तक हम साथ साथ रहे। इस दौरान हमारे बीच कभी किसी तरह की कोई तकरार नहीं हुई। यहां तक कि किसी बात को लेकर हम कभी एक-दूसरे से नाराज भी नहीं हुए।’-माधवी शर्मा गुलेरी, लेखिका।

शिष्टाचार के आभाव में सौंदर्य का कोई मूल्य नहीं होता है। क्योंकि शारीरिक सुन्दरता के आभाव में शिष्टाचारी दूसरों का हृदय जीत लेता है।-स्वेट मार्टेन।

अपना जीवन जीने के केवल दो ही तरीके हैं, पहला यह मानना कि कोई चमत्कार नहीं होता है, दूसरा कि हर वस्तु एक चमत्कार है।-अल्बर्ट आइंस्टीन

विश्वास और प्रेम में एक ही समानता है-दोनों में से कोई भी जबरदस्ती पैदा नहीं किया जा सकता!-थोपेन हावर

श्रेष्ठतम  मार्ग खोजने की प्रतीक्षा के बजाय हम गलत रस्ते से बचते रहें और बेहतर रस्ते को अपनाते रहें।-जवाहर लाल नेहरू

धैर्य जीवन के उद्देश्य का दरवाजा खोलता है, क्योंकि सिवाय इसके उस दरवाजे की कोई और कुंजी नहीं है।-खलील जिब्रान

मित्र वे दुर्लभ लोग होते हैं, जो हमारा हालचाल पूछते हैं और जवाब सुनने के लिये रुकते भी हैं।-एड कनिंघम

अगर तुम्हें अपने जीवन से प्रेम है तो समय को व्यर्थ मत गंवाओ, क्योंकि जीवन उसी से बना है।-फ्रैंकलिन

जीवन में सफलता पाने के लिए बेहद जरूरी है कि हर आने वाले अवसर के लिए स्वयं को बेहतर ढंग से तैयार कर लिया जाये।-डिजरायली

बोलो वही, जिसके नीचे हस्ताक्षर कर सको और सोचो वही, जो बेहिचक बोल सको।-मुनिश्री तरुणसागर
विविध स्त्रोतों से संकलित।

No comments:

Post a Comment

s

s
s

Followers